अनोखे अंदाज में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का किया शुक्रिया अदा: ऑल ब्रास बैंड सोसायटी व राजस्थान ब्रास बैंड एसोसिएशन के बैंड कलाकारों ने किया शुक्रिया अदा, फिल्म इम्तिहान का गाना ‘रुक जाना नहीं तू कहीं हार के…कांटों पे चलके…मिलेंगे साये बहार के’ सुना कर किया धन्यवाद ज्ञापित, इसके साथ ही 2013 में मैडम राजे के नेतृत्व में निकली ‘सुराज संकल्प यात्रा का प्रमुख गीत ‘आओ साथ चलें’ और फिल्म ‘मैं हूं ना’ का गीत ‘किसका है ये तुमको इंतजार मैं हूं ना, देख लो इधर तो एक बार मैं हूं ना ’ भी सुनाया, हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर कि थी मांग, बैंड वादक, घोड़ी वाले, हलवाई और डेकोरेशन वालों को कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के कारण 9 माह से करना पड़ रहा है बेरोजगारी का सामना, जबकि शुभ आयोजन इन लोगों के बिना नहीं हैं संभव, इसलिए इस तबके के बारे में सरकार गम्भीरता से करे विचार