88 पार्षदों की बाड़ेबंदी और पार्टी की बैठकों में शामिल रहे मदन दिलावर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भाजपा में हड़कंप: भाजपा विधायक और जयपुर नगर निगम ग्रेटर के प्रभारी मदन दिलावर एक बार फिर आए कोरोना की चपेट में, दिलावर के पॉजिटिव आने के साथ ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में मच गया हड़कंप, गुरुवार को भाजपा मुख्यालय पर हुई बैठक में तीन केंद्रीय मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, उपनेता प्रतिपक्ष, वी. सतीश सहित कई नेताओं से संपर्क में आए थे मदन दिलावर, यही नहीं ग्रेटर के 88 पार्षदों की बाड़ाबंदी में दिलावर भी उसी होटल में ही रह रहे थे, अब सवाल खड़ा हाे गया है कि दो दिन पहले जब दिलावर ने करवाई थी कोरोना की जांच, तो रिपोर्ट आने से पहले ही वो भाजपा मुख्यालय बैठक में आए ही क्यों? सवाल यह भी कि भाजपा नेताओं को उनके बुखार और तबियत खराब होने की सूचना थी, तो इसके बाद भी उन्हें बैठक में बुलाया ही क्यों? ग्रेटर के भाजपा पार्षदों को जिस होटल में ठहराया गया है, उसी होटल में दो दिन पहले दिलावर को थी बुखार की शिकायत

Madan Dilawar1 1577788327
Madan Dilawar1 1577788327
Google search engine