शिक्षक भर्ती 2018 में अनारक्षित वर्ग की 1167 सीटों को जनजाति वर्ग से भरने का गर्माया मामला: मांग को लेकर पिछले 17 दिन से उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे किनारे कांकरी डूंगरी पहाड़ी पर बिना अनुमति चल रहा प्रदर्शन आज हुआ उग्र, मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे को पत्थर डाल कर दिया जाम, जाम खुलवाने आई पुलिस पर अभ्यर्थियों ने कर दिया पथराव, बचाव में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायर भी किया, प्रदर्शनकारियों ने हाइवे पर गाड़ियों को कर दिया उल्टा और वाहनों पर की पत्थरबाजी, इस दौरान स्थानीय एसडीएम के वाहन चालक और कुछ पुलिसकर्मी हुए गम्भीर घायल, मौके पर पहुंचे पुलिस दल स्थिति को कर लिया है नियंत्रण में

D2 1600952476
D2 1600952476
Google search engine