पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के निर्देशों के बाद प्रदेश की तीसरी सबसे मजबूत राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी बड़ा एलान, राजस्थान में बजरी माफियाओं की मनमर्जी के खिलाफ, बजरी की ली जा रही मनमाफिक दरों को कम करवाने, और सभी राज्य राजमार्गो को टोल मुक्त करने की मांग को लेकर 17 मार्च 2023 को होगा आरएलपी का हल्ला बोल, शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा किया जाएगा बड़ा प्रदर्शन, आरएलपी कार्यालय से जारी प्रेस बयानो के अनुसार सभी जिला अध्यक्ष और प्रदेश के पदाधिकारी और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य तथा पार्टी परिवार के सभी सदस्य रहेंगे अपने संबंधित जिला मुख्यालयों पर, जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपेंगे ज्ञापन, राजस्थान में बजरी की दरों को कम करवाने तथा स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने की आरएलपी लंबे समय से उठा रही है मांग, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- दोनो मामले जनता के हितों से जुड़े है और सरकार को बड़ा मन रखते हुए बजरी की दरें कम करने तथा स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने की है जरूरत, इससे पहले देश सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में भी सांसद बेनीवाल उठा चुके हैं यह मामला