किरोड़ी ने जताया मदेरणा का आभार, कहा- स्वयं को गांधीवादी कहने वाले मुख्यमंत्रीजी क्यों बने हुए हैं गांधारी?

kirodi meena on divya maderna
kirodi meena on divya maderna

वीरांगनाओं के मामले में राजस्थान विधानसभा में सोमवार को गहलोत सरकार की ओर से जवाब देते हुए मंत्री शांति धारीवाल ने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के कृत्यों की तुलना कर दी थी आतंकी से, इस पर अपनी बेबाकी के लिए जाने जानी वाली ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने न सिर्फ धारीवाल के बयान की कड़े शब्दों में की निंदा, बल्कि जोरदार निशाना साधते हुए कहा- मैं शांति धारीवाल जी के वक्तव्य की कड़े शब्दों में करती हूं निंदा, सार्वजनिक जीवन में हमारे दल, राजनीतिक विचारधारा अलग है, मनभेद व मतभेद दोनों हो सकते हैं, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि को ऐसे आतंकी के समान उपाधि देना लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों के लिए पेश किया है निहायत ही तुच्छ उदाहरण, मुख्यमंत्री जी का शहीद के परिवार से बाहर नौकरी नहीं देना है एक उचित कदम, लेकिन क्या पुलिस के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को छुपाने के लिए शांति धारीवाल द्वारा किरोड़ी लाल जी को आतंकी सामान उपाधि देना क्या उचित है?’, वहीं अब दिल्ली में इलाज करवा रहे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक दिव्या मदेरणा का जताया आभार, बेटी से सम्बोधित करते हुए सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा- वीरांगना का चरित्र हनन करने व उनकी आवाज उठाने वालों को आतंकी कहने वालों को मुखरता के साथ जवाब देने के लिए बेटी दिव्या मदेरणा का धन्यवाद, प्रदेश की हर महिला आज मंत्री जी के आचरण से आहत और आक्रोशित है, पता नहीं, स्वयं को गांधीवादी कहने वाले मुख्यमंत्री जी क्यों बने हुए हैं गांधारी’

Google search engine