केशव मौर्य के खिलाफ SP का ‘पिछड़ा कार्ड’, मोदी की मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन को दिया टिकट: उत्तरप्रदेश में चुनावी सियासत में शह-मात का खेल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को घेरने की तैयारी में सपा, समाजवादी गठबंधन की ओर से पिछड़े समाज से ही आने वालीं पल्लवी पटेल को सिराथू से बनाया उम्मीदवार, पल्लवी पटेल मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल की हैं छोटी बहन, पल्लवी की मां कृष्णा पटेल अपना दल कमेरावादी पार्टी की हैं अध्यक्ष, अपना दल कमेरावादी का समाजवादी पार्टी के साथ है गठबंधन, सपा ने पल्लवी को केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ उतारकर चल दिया है ‘पिछड़ा कार्ड’, पल्लवी यहां के लिए नहीं है बाहरी नेता, केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतार सपा ने खेला बड़ा दांव, सपा ने मौर्या को घर में ही घेरने की कर ली है तैयारी, कौशांबी जिले की सिराथू सीट से केशव प्रसाद मौर्य की जीत को माना जा रहा था आसान, लेकिन सपा के दांव के बाद मुकाबला नजर आ रहा है कठिन, सिराथू सीट से ही केशव प्रसाद मौर्य ने 2012 में अपना पहला विधानसभा चुनाव था लड़ा, 2014 में फूलपुर लोकसभा सीट से चुने गए थे सांसद, फिर 2017 में जब डिप्टी सीएम बने तो भाजपा ने उन्हें भेजा विधान परिषद
RELATED ARTICLES