Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर सियासी दिग्गज अब चुनावी रण में हुंकार भर रहे हैं. बीजेपी (BJP) आलाकमान किसी भी हालत में उत्तरप्रदेश की सत्ता में वापसी करना चाहता है.वहीं भारतीय राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक के बाद एक उत्तरप्रदेश (UttarPradesh) के दौरे कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के गढ़ अलीगढ़ के अतरौली में (Atroli) हुंकार भरी. अतरौली विधानसभा सीट पर पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पौत्र व राज्यमंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) मैदान में हैं. इस दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘पूरे उत्तर प्रदेश में अगर आप माफिया ढूंढते हैं तो तीन ही जगह पर वो दिखाई पड़ते हैं, जेल में, उत्तरप्रदेश के बाहर और समाजवादी पार्टी की सूची में.’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज अतरौली के केएमवी इंटर कॉलेज पहुंचे और एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘बाबूजी कल्याण सिंह जी ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश के अंदर समाज का विभाजन किए बगैर पिछड़ा समाज को उसका अधिकार देने की बात की, अधिकार दिया और यूपी के पिछड़े समाज का राजकीय गौरव बढ़ाने का काम किया.’ अमित शाह ने कहा कि, ‘भाजपा ने मुझे 2013 में महामंत्री बनाकर यूपी का प्रभारी बनाया था. तब स्व. कल्याण सिंह जी ने एक पिता की तरह उत्तर प्रदेश की राजनीति के पाठ मुझे सिखाए. वो एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने सबसे पहले उत्तर प्रदेश में समाज का विभाजन किए बिना पिछड़ा समाज को उसका अधिकार दिया.’
यह भी पढ़े: न सिद्धू न चन्नी, मेरे पास था 42 MLA का सपोर्ट- सुनील जाखड़ पंजाब में बढ़ाएंगे कांग्रेस की टेंशन!
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने समाजवादी पार्टी और बसपा पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि, ‘2014, 2017, 2019 के चुनाव उत्तर प्रदेश की किस्मत बदलने वाले चुनाव रहे हैं. बुआ-भतीजा की सरकारें, जातिवादी सरकारें यूपी का भला नहीं कर सकती थीं. यूपी बीमारू राज्य की श्रेणी में आ गया था. भाजपा की सरकार ने बदलाव लाने का काम किया है.’ कोरोना टीके का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘अखिलेश जी कोरोना टीके को लेकर देश और उत्तर प्रदेश को गुमराह किया, लेकिन बाद में खुद भी टीका लगवाया. अगर लोग उनके कहने पर टीका न लगाते तो क्या लोगों की जान बच पाती?’
सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री ने कहा कि, ‘बहनजी की और अखिलेश जी की सरकार में गुंडे उत्तर प्रदेश के लोगों को परेशान करते थे. यूपी में माफियाओं से पुलिस डरती थी. योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में माफिया उत्तर प्रदेश से पलायन कर गए हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में माफिया अगर ढूंढते हैं तो तीन ही जगह पर दिखाई पड़ते हैं- जेल में, उत्तरप्रदेश के बाहर, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची में. अलीगढ़ के ताले की फैक्ट्री में बुआ-भतीजा की सरकार ने ताला लगा दिया था. भाजपा सरकार के एक जिला-एक उत्पाद के तहत यहां के ताला उद्योग को बढ़ावा दिया गया. अब ताला बनाने की सैकड़ों फैक्ट्री यहां फिर से शुरु हो गई हैं.’
यह भी पढ़े: महिला मित्र की मौत के चलते कुर्सी गंवा चुके मंत्रीजी को एक बार फिर हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश…
हाल ही में उत्तरप्रदेश में इत्र व्यापारियों पर हुए आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर अमित शाह ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि, ‘अभी एक समाजवादी इत्र वाले के यहां रेड हुई, 250 करोड़ रुपये उसके पास निकला. इत्र वाले से समाजवादी का रिश्ता क्या है ये जनता को बताना चाहिए? अगर समाजवादी पार्टी का रिश्ता नहीं है तो आपको दु:ख क्यों हो रहा है? बीते दिनों एक समाजवादी इत्र वाले के वहां छापेमारी हुई, जिसमें 250 करोड़ रुपये मिले. ये लोग कहते हैं कि मोदी जी राजनीति करते हैं. विपक्षी ये बताएं कि इत्र वाले से आपका क्या रिश्ता है? अगर रिश्ता नहीं है तो आपको दुख क्यों हो रहा है? ये लोग पारदर्शी शासन नहीं दे सकते.’