azam khan
azam khan

विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग को लेकर रामपुर के डीएम से मिलने जा रहे पूर्व विधायक आजम खान और उनके काफिले को पुलिस ने रोका, उन्हें देखकर सीओ सिटी सीट से नहीं उठे तो तमके सपा नेता, बोले- अपने बड़ों का एहसान रखते हैं याद लेकिन आपके कारनामे मेरे मोबाइल में कैद, वहीं थाना सदर प्रभारी से पूछा- हू आर यू, मामला न बढ़ाते हुए पुलिस ने जाने दिया आजम खान के काफिले को, दरअसल सपा का 27 सदस्यीय डेलिगेशन जा रहा था रामपुर के डीएम से मिलने, इसमें आजम का नाम नहीं था शामिल, आजम जा रहे थे नजदीक में स्थित सपा के कार्यलय, पुलिस को लगा कि वे डेलिगेशन के साथ जा रहे डीएम से मिलने, इसी गफलत में पुलिस ने रोका उनका काफिला, नाराज होकर पैदल ही पार्टी कार्यालय पहुंचे आजम, पुलिस ने रवाना किया काफिला, आजम के साथ उनके बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम भी थे मौजूद, काफिले को रोके जाने पर जताई नाराजगी, बोले- अब सड़क पर चलना भी हुआ मुश्किल.

Leave a Reply