नई संसद के उद्घाटन से पहले ओम बिरला संग स्थापित किया राजदंड सेंगोल, दंडवत हुए पीएम मोदी

pm modi in new parliament building
pm modi in new parliament building

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम शुरू, पीएम मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला स्थल पर पहुंचे, कार्यक्रम की शुरूआत में पुजारियों ने पीएम मोदी को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राजदंड सेंगोल भेंट किया, सेंगोल को हाथों में लेने से पहले पीएम मोदी हुए दंडवत, उसके बाद ओम बिरला संग नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास सेंगोल को किया स्थापित, बाद में लिया अधीनम से आशीर्वाद, इससे पहले देश के लोकतंत्र भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित की पुष्पांजलि, सेंगोल को स्थापित करने के बाद पीएम मोदी ने इस भवन को बनाने वाले श्रमजीवियों से की मुलाकात, सम्मानित भी किया, मंत्रोच्चार के बीच पूजा और हवन का कार्यक्रम हो चुका है शुरू, करीब 12 बजे किया जाएगा संसद के नए भवन का उद्धाटन, 25 राजनीतिक पार्टियों के उद्घाटन समारोह में पहुंचने की जताई जा रही संभावना जबकि विपक्ष की 20 राजनीति पार्टियों ने किया है उद्घाटन समारोह का बहिष्कार, विपक्ष के विरोध एवं समारोह बहिष्कार के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करने जा रहे हैं संसद के नए भवन का उद्घाटन, लोकसभा और राज्यसभा के प्रतिनिधियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखने हुए आधुनिक परिपाठी पर तैयार हुआ है नया संसद भवन.

Google search engine