बुल और बुलडोजर हटाने के लिए जरुरी है सपा सरकार- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में बचा है कुछ समय शेष, सियासी बयानबाजी का दौर पहुंचा चरम पर, प्रतापगढ़ जिले में जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने साधा योगी सरकार पर निशाना, कहा- ‘प्रदेश से बुल व बुलडोज़र हटाने के लिए जरूरी है समाजवादी पार्टी की सरकार, कुछ लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए देश, धर्म, क्षेत्र, जाति के नाम पर बांट रहे हैं लोगों को, सपा कार्यकर्ताओं का किया जा रहा हैं बहुत उत्पीड़न, अन्याय करने वालों को चिन्हित करके रखना, समय आने पर दिया जायगा जवाब, मुख्यमंत्री बाबा न तो लैपटॉप और न ही स्मार्ट फोन चलाना जानते हैं, ऐसे में वह आप लोगों को नहीं देंगे लैपटॉप और स्मार्ट फोन, यह है झूठों की सरकार, धोखा देकर बनाती है जनता को मूर्ख’