राजा भैय्या से गठबंधन के सवाल पर बोले अखिलेश- ये कौन हैं?, जिन दलों से हुआ गठबंधन उनके साथ लड़ेंगे: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन का दौर जारी, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव से की मुलाकात, राजा भैया से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने पूछा- ‘ये कौन हैं? यूपी में आएगी समाजवादी पार्टी की सरकार, जिन दलों से हुआ है गठबंधन, उन्हीं के साथ लड़ेंगे चुनाव’, दबंग छवि वाले राजा भैया कुंडा से 1993 से लगातार चुने जा रहे हैं विधायक, वह भी बिना किसी दल के सहयोग के राजाभैय्या पहली बार 1993 में चुने गए थे विधायक, उसके बाद से भदरी रियासत का यह राजकुमार कुंडा में है अपराजेय, राजा भैया के खिलाफ प्रतापगढ़ के कुंडा और महेशगंज पुलिस थाने के साथ-साथ प्रयागराज, रायबरेली और राजधानी लखनऊ में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण समेत अन्य संगीन धाराओं के तहत कुल 47 मामले हैं दर्ज

राजा भैय्या से गठबंधन के सवाल पर बोले अखिलेश- ये कौन हैं?
राजा भैय्या से गठबंधन के सवाल पर बोले अखिलेश- ये कौन हैं?
Google search engine