सपा से नाराज चल रहे आजम खान से जेल में मिले शिवपाल, सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज, सीतापुर जिला जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान से आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने की मुलाकात, शिवपाल ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से भी की मुलाकात, करीब 2 घंटे तक शिवपाल और आजम खान के बीच चली इस मुलाकात के सियासी गलियारों में निकाले जा रहे हैं कई मायने, शिवपाल ने मुलाकात के बाद कहा- ‘झूठे मुकदमें में आजम खान को जेल में किया गया है बंद, आजम खान ने किसी के साथ नहीं किया गलत, बीजेपी सरकार जो चला रही है परंपरा वो है गलत’ सियासी जानकारों के अनुसार, आजम खान भी समाजवादी पार्टी से बताए जा रहे हैं नाराज, उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी सही के साथ नहीं हुई खड़ी, आजम खान कई बार सपा नेताओं से मिलने से भी कर चुके हैं इनकार, दोनों के बीच ये मुलाकात उस समय हो रही है जब शिवपाल की पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर नहीं बन पा रही है एकराय, शिवपाल यादव ने जहां गठबंधन के लिए 100 सीटों की रखी है शर्त तो वहीं अखिलेश की ओर से अभी नहीं आया है कोई जवाब