फाजिलनगर में सपा-भाजपा समर्थकों में मारपीट, गाड़ि‍यों में तोड़फोड़-पथराव, मौर्य बैठे धरने पर: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार का अंतिम दिन, मंगलवार की शाम कुशीनगर की फाजिलनगर सीट पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हुए आमने-सामने, इस सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं स्‍वामी प्रसाद मौर्य, घटना के बाद स्‍वामी प्रसाद मौर्य बैठ गए हैं धरने पर, तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के नुनियापट्टी चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सड़क पर लगा दिया जाम, चुनाव प्रचार के दौरान स्‍वामी प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रत्‍याशी सुरेन्‍द्र सिंह कुशवाहा का काफिला हो गया आमने-सामने, दोनों के समर्थकों में किसी बात को लेकर हो गया विवाद, अचानक शुरू हुए इस विवाद के बाद देखते-देखते शुरू हो गया पथराव, कई गाड़ियों में हो गई तोड़फोड़, उस वक्‍त तक स्‍वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी निकल चुकी थी आगे, लेकिन सूचना मिलने के बाद स्‍वामी प्रसाद मौर्य गोड़रिया नामक इस स्‍थान पर पहुंचे और बैठ गए धरने पर, स्‍वामी प्रसाद मौर्य भाजपा समर्थकों के खिलाफ कर रहे हैं कार्रवाई की मांग

...विवाद, पथराव, बवाल और मौर्य का धरना
...विवाद, पथराव, बवाल और मौर्य का धरना
Google search engine

Leave a Reply