Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 3 मार्च को छठे चरण का मतदान होना है. छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 6 बजे से थम जाएगा. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने छठे चरण के चुनाव प्रचार के तहत आज अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा जहां प्रदेश की सियासत में वापसी की पुरजोर कोशिश कर रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए आतुर है. इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज कई चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘विकास की जो गति समाजवादी पार्टी की सरकार में थी हम और तेजी से आगे ले जाएंगे क्योंकि ये चुनाव यह चुनाव छलिया बनाम बलिया का है.’
यह चुनाव है छलिया बनाम बलिया- अखिलेश
छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर 3 मार्च को मतदान होना है. ऐसे में आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार का दौर थम चूका है. छठे चरण के चुनावी रण में उतरे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बलिया के फेफना, बांसडीह और सिकंदरपुर में चुनावी सभा को तो संबोधित किया ही तो वहीं सीएम योगी के गढ़ में भी अखिलेश यादव ने जमकर हुंकार भरी. बलिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘यहां मौजूद लोगों को देखकर मैं ये कह सकता हूँ कि पूर्वांचल में लहर नहीं सपा की सुनामी है. सबसे पहले में बलिया की क्रांतिकारी धरती को नमन करता हूं. बलिया ने देश की राजनीति को हमेशा नई दिशा दिखाने का काम किया है. इसलिए मैं आप लोगों से कहना चाहता हूँ कि ये चुनाव छलिया बनाम बलिया का है.’
यह भी पढ़े: 2019 के वीडियो ने करवाई अखिलेश यादव की ‘छीछालेदर’, सोशल मीडिया पर लगी क्लास तो डिलीट कर काटी कन्नी
छठे चरण में बलिया की जनता भाजपा को छाँट देगी- अखिलेश
अखिलेश यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, विकास की जो गति समाजवादी पार्टी की सरकार में थी हम और तेजी से आगे ले जाएंगे क्योंकि विकास होगा तो हमारा किसान खुशहाल होगा हमारे नौजवानों को रोजगार मिलेगा. मैं यहां मौजूद युवाओं से कहूंगा कि, ये लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. बलिया के लोगों ने हमेशा क्रांतिकारी रास्ता अपनाया है इस बार बलिया के लोगों साइकिल की मदद कर देना. पांच चरण का मतदान समाप्त हो चुके हैं. समाजवादी पार्टी वर्तमान में गठबंधन में सबसे आगे है, मुझे पूरा भरोसा है कि छठे चरण में बलिया की जनता भाजपा को छाँट देगी. भाजपा के लोगों ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी यहां पर हमें बुजुर्ग दिखाई दे रहे हैं, किसान दिखाई दे रहे हैं, किसी किसान की आय दोगुनी हुई हो तो आप बता दो.’
छलिया लोगों को देगा बलिया जवाब- अखिलेश
विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘हमारे बाबा मुख्यमंत्री कहते हैं कि वो 24 घंटे काम करते हैं लेकिन आज सरकार में 11 लाख पद खाली हैं. सपा सरकार बनने पर सभी रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. झूठ बोलने वाले भाजपा के लोग समय-समय पर जनता को छलने का काम करते हैं. छलिया लोगों को बलिया जवाब देगा. इस बार बलिया के लोग अपनी ताकत से और धुआंधार वोटिंग करके भाजपा का धुआँ निकालने का काम करेंगे.’ बिजली बिलों का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश में बिजली इतनी महंगी हो गई है कि जब भी बिल आता है तो जनता को करंट लगता है. इसलिए समाजवादियों ने तय किया है कि सरकार बनेगी तो 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. आपको कोई बिल नहीं देना पड़ेगा.’
यह भी पढ़े: अब तेलंगाना में बेतुकी बयानबाजी, कांग्रेस चीफ ने KCR के DNA को बताया बिहारी तो गरमाई सियासत
बाबा सिर्फ घंटा बजा सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते- अखिलेश
वहीं अखिलेश यादव ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया. सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘गोरखपुर वालों बाबा मुख्यमंत्री पांच साल न जाने क्या करते रह गए. जब सदन में थे मुझे उनके सामने बोलना था, मैंने उनको याद दिलाया अब सरकार में आ गए हो तो काम शुरू कर दो, नहीं तो पांच साल तक बैठना पड़ेगा. बाबा ने मेट्रो का सपना दिखाया था. अब तक शुरू नहीं कर पाए. बाबा सिर्फ घंटा बजा सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘जब देखो तब बाबा मुख्यमंत्री हमें दंगेश कहते रहते है. लेकिन मैं उनसे कहना चाहूंगा कि अगर वो असली दंगेश देखना चाहते है सुबह उठे, धुंआ ना उड़ाएं और शीशा देखें उन्हें पता चल जाएगा की कौन है दंगेश.’