गहलोत समर्थक निर्दलीय विधायक के बेटों ने बिल पास करवाने के लिए ली रिश्वत, ACB ने किया गिरफ्तार: राजस्थान से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान के अलवर जिले में अशोक गहलोत सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का बड़ा उदाहरण किया गया पेश, जिले के थानागाजी से निर्दलीय एवं गहलोत समर्थित विधायक कांति मीणा के बेटे द्वारा परिवादी से घूस मांगने का मामला आया सामने, जानकारी के मुताबिक थानागाजी से निर्दलीय विधायक के बेटे लोकेश ने परिवादी से हैंडपंप लगाने के काम को लेकर मांगी 5 लाख रूपये की घूस तो दूसरे बेटे कृष्णकांत ने ली घूस, ऐसे में जयपुर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्दलीय विधायक कांतिलाल मीणा के दोनों बेटों लोकेश व कृष्णकांत को पांच लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, इसके साथी ही राजगढ़ विकास अधिकारी नेतराम व प्रधान के बेटे जयप्रकाश को भी ACB ने किया गिरफ्तार, दरअसल परिवादी के 26 लाख के बिल अटके पड़े थे, ऐसे में 15 लाख का बिल पास कराने की एवज में 5 लाख रूपये मांगी गई थी रिश्वत

विधायक के बेटे की काली करतूत
vidhyak putr kantilal meena copy

Leave a Reply