कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू, थरूर ने प्रतिनिधि के जरिये मंगवाया के नामांकन पत्र: कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर बड़ा सियासी अपडेट, कांग्रेस सांसद एवं दिग्गज नेता शशि थरूर लड़ेंगे अध्यक्ष पद का चुनाव, शनिवार को थरूर ने अपने प्रतिनिधि के जरिये मंगाया नामांकन पत्र, हालांकि नामांकन दाखिल करते वक़्त खुद थरूर को होना होगा चुनाव अधिकारीयों के सामने पेश, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी चुनावी घमासान में उतरने पर लग चुकी है मुहर, ऐसे में अब मुकाबला शशि थरूर और अशोक गहलोत के बीच माना जा रहा यही साफ़, सियासी जानकारों की मानें तो अशोक गहलोत के चुनाव में बाजी मारने के हैं पुरे चांस, नामांकन की प्रक्रिया आज से हो चुकी है शुरू और 30 सितंबर तक रहेंगे जारी, पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाला केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण इस मतदान की देखरेख में भरे जाएंगे नामांकन, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है और 17 अक्टूबर को होगी वोटिंग, जबकि चुनाव परिणाम 19 अक्टूबर को किए जाएंगे घोषित

थरूर लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव
थरूर लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव

Leave a Reply