सोनिया ने भी मोतीलाल वोरा को बताया जिम्मेदार! आज फिर ED करेगी तीसरे दौर की पूछताछ, कांग्रेस हंगामा: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए आज तीसरी बार ED के सामने होंगी पेश, सोनिया से पूछताछ के लिए ED के सवालों की लिस्ट है तैयार, इससे पहले मंगलवार को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यंग इंडियन द्वारा एजेएल और उसकी 800 करोड़ रुपये की संपत्ति के अधिग्रहण के संबंध में छह घंटे तक पूछताछ की थी ED ने, सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान ने सोनिया गांधी ने भी राहुल की तरह ही पार्टी के दिवंगत पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा का नाम लेकर कहा कि अकेले वोरा थे जो कांग्रेस, एजेएल और यंग इंडियन के बीच लेनदेन के विवरण के बारे में जानते थे, इससे पहले, राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों ने एजेंसी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ किए जाने पर अपनाया था एक समान रुख, वहीं सोनिया से पूछताछ के विरोध में दिल्ली समेत देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा