बाबा गोपेश्वर ने खोला मंत्री जाहिदा के खिलाफ मोर्चा, गिरफ्तारी की मांग के साथ गहलोत सरकार को दी चेतावनी

राज्यमंत्री जाहिदा खान और स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध खनन चलता रहा और गहलोत सरकार को रखा अंधेरे में, बाबा गोपेश्वर ने जाहिदा खान और भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त कर जेल में डालने की मांग करते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की, कही ये बड़ी बात

बाबा गोपेश्वर ने दी आत्मदाह की चेतावनी
बाबा गोपेश्वर ने दी आत्मदाह की चेतावनी

Politalks.News/Rajasthan. हाल ही में भरतपुर के डीग में अवैध खनन का विरोध करते बाबा विजय दास के आत्मदाह का मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि अब बाबा गोपेश्वर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राज्यमंत्री जाहिदा खान के साथ अन्य कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें हटाने और आदिबद्री धाम और कनकांचल क्षेत्र से अवैध खनन पर रोक के बाद अब जल्द क्रेशरों की हटाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो साधु-संत जयपुर पहुंच कर आंदोलन और आत्मदाह करेंगे.

आपको बता दें कि डीग के आदिबद्री धाम और कनकांचल क्षेत्र से अवैध खनन रोकने के लिए गहलोत सरकार ने भले ही नोटिफिकेशन जारिकर दिया हो लेकिन स्थानीय साधु संतों और जनता में अभी भी संत बाबा विजयदास की मौत को लेकर आक्रोश व्याप्त है. इसी के चलते बाबा गोपेश्वर ने कहा कि सरकार दमन की नीति अपना रही है. गांव के लोगों को बरगला कर उनसे बयानबाजी कराए जा रहे हैं. बाबा गोपेश्वर ने बताया कि इस क्षेत्र में साधु-संत लंबे समय से क्षेत्र में खनन के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे, लेकिन सरकार ने एक नहीं सुनी और जब बाबा विजयदास ने आत्मदाह कर लिया तो 24 घंटे में ही सरकार ने मांग मानते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. यदि सरकार ने समय रहते मांग मान ली होती तो बाबा विजय दास को आत्मदाह नहीं करना पड़ता. वहीं राधा कांत शास्त्री ने बताया कि इस मामले को लेकर खोह थाने में राजस्थान सरकार और भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया जाएगा.

यह भी पढ़े: सत्ता और संगठन में बदलाव का तो पता नहीं लेकिन हमारे कमिटमेंट पूरे नहीं हुए तो सोचना पड़ेगा- गुढ़ा

यही नहीं बाबा गोपेश्वर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए कहा कि आप के स्थानीय नेताओं और अधिकारियों ने आपको अंधेरे में रखा. राज्यमंत्री जाहिदा खान और स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध खनन चलता रहा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सहमति के बावजूद 9 माह तक वन क्षेत्र में शामिल होने के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं हो सका. बाबा गोपेश्वर ने राज्यमंत्री जाहिदा खान और भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त कर जेल में डालने की मांग करते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की है.

इसके साथ ही बाबा गोपेश्वर ने कहा कि क्षेत्र में खनन कार्य तो बंद हो गया है, लेकिन अभी तक क्रेशरों को नहीं हटाया गया है. इसलिए क्षेत्र से जल्द क्रेशरों को हटाकर क्षेत्र को व्यवस्थित किया जाए. बाबा ने गहलोत सरकार को चेतावनी देते हुए आगे कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो बड़ी संख्या में संत जयपुर पहुंच कर आंदोलन करेंगे और आत्मदाह की बात फिर होगी, क्योंकि हमारा एक संत आपके पाप के कारण मारा गया है.

Leave a Reply