Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़AICC दफ्तर में लगे सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे, समर्थकों ने बताया...

AICC दफ्तर में लगे सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे, समर्थकों ने बताया देश का भविष्य, की ये बड़ी मांग: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाये जाने की अटकलों के बीच समर्थकों ने आज AICC मुख्यालय में की जमकर नारेबाजी, कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन AICC पहुंचे पायलट समर्थकों ने उन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की उठाई मांग, पायलट समर्थकों ने कहा- ‘सचिन पायलट हैं देश के युवा नेता, देश का युवा उन्हें मानता है अपना नेता,’ यही नहीं समर्थकों ने यहां तक नारे लगाए कि सचिन पायलट को करना चाहिए देश में कांग्रेस का नेतृत्व, सचिन पायलट तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं,’ बता दें कल ही सचिन पायलट ने की थी कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
संसद भवन पर लगे अशोक स्तम्भ के शेर नहीं लगते क्रूर, यह सब करता है दिमाग पर निर्भर- SC: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, भारत के नए संसद भवन सेंट्रल विस्टा पर लगाए गए अशोक स्तम्भ के शेर की मूर्ति के भाव से जुड़ी याचिका पर SC में आज हुई सुनवाई, SC ने याचिका खारिज करते हुए कहा- ‘संसद भवन पर लगाई गई शेर की मूर्ति नहीं करती कानून का उल्लंघन, लगाए गए शेर नहीं लगते क्रूर, यह व्यक्ति के दिमाग पर करता है निर्भर,’ दरअसल, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के हिस्से के तहत संसद भवन पर शेर की मूर्ति की गई थी स्थापित, राजनीतिक दलों की तरफ से इसपर उठाए गए थे सवाल, मामले में दो वकील अलदनीश रेन और रमेश कुमार की तरफ से याचिका की गई थी दायर, याचिकाकर्ताओं ने दावा किया था कि नई मूर्ति स्टेट एंबलम ऑफ इंडिया (प्रोहिबिशन ऑफ इम्प्रॉपर यूज) एक्ट, 2005 में मंजूरी प्राप्त राष्ट्रीय प्रतीक की डिजाइन के है विपरीत, हालांकि, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच ने याचिका को कर दिया है खारिज
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img