गुजरात से आई ‘आजादी गौरव यात्रा’ का रतनपुर बॉर्डर पर हुआ सफल आयोजन, लाम्बा की हुई सराहना: कांग्रेस सेवादल की गुजरात के साबरमती से निकली ‘आजादी गौरव यात्रा’ आज पहुँची राजस्थान, डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक, राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने लिया यात्रा में भाग, सीताराम लाम्बा ने भी सभी नेताओं के साथ गौरव यात्रा में भाग लेकर की 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा, यात्रा के दौरान सीएम गहलोत, प्रभारी अजय माकन व लाम्बा के बीच राजनीतिक विषयों पर हुई लंबी चर्चा, वहीं यात्रा के बाद लाम्बा ने सभी दिग्गज नेताओं के साथ आमसभा में भी हुए शामिल, यात्रा के सफल आयोजन के लिए सीएम गहलोत ने की लाम्बा सराहना, ‘आजादी गौरव यात्रा’ के आयोजन के लिए सीताराम लाम्बा को बनाया गया है डूंगरपुर जिला प्रभारी
RELATED ARTICLES