सरकार अपनी कमजोरी से गिर रही थी, गहलोत लगा रहे भाजपा पर झूठे आरोप- पूनियां का पलटवार

सीएम गहलोत के बयान पर पूनियां ने किया पलटवार, कहा- 'कांग्रेस में नई पीढ़ी अशोक गहलोत के समक्ष चुनौती बनकर खड़ी है और वह सच को स्वीकार नहीं करना चाह रहे और ना ही नए नेतृत्व को उभरने देना चाह रहे, अशोक गहलोत जिस चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का बडा गुणगान करते हैं, उसके हालात यह हैं कि आमजन को दवाइयां बाहर से खरीदकर लानी पड़ रही है'

सीएम गहलोत पर पूनियां का पलटवार
सीएम गहलोत पर पूनियां का पलटवार

Politalks.News/Rajasthan. जून 2020 में राजस्थान में हुए बड़े सियासी घटनाक्रम को लेकर एक बार फिर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर पर आयोजित आजादी गौरव यात्रा में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा था. इस दौरान सीएम गहलोत ने एक बार फिर दोहराया कि, ‘मेरी सरकार गिराने के लिए अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र शेखावत ने हमारी पार्टी के अंदर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी थी. अगर इतनी ही निक्कम्मी मेरी सरकार थी तो आपने सरकार भंग क्यों नहीं कर दी. मोदी शाह की जोड़ी ने जो किया है उसके लिए उनका नाम इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा, जिसे कोई भी नहीं मिटा पाएगा.’ वहीं सीएम गहलोत के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘राजस्थान में अंतिम सांसें गिन रही कांग्रेस को बचाने और लचर शासन के कारण उत्पन्न जनाक्रोश ने अशोक गहलोत की नींद हराम कर दी है.

आपको बता दें, शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस सेवादल की गुजरात के साबरमती से निकली ‘आजादी गौरव यात्रा’ में भाग लिया. इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं सीएम गहलोत के बयानों पर पलटवार करने में बीजेपी ने भी ज्यादा देरी नहीं लगाई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘राज्य की कानून व्यवस्था संभालने में विफल अशोक गहलोत अपनी सरकार की सभी विफलताओं का ठीकरा केन्द्र पर डालते हैं, जो हास्यास्पद है, वह यह स्वीकार करने को क्यों तैयार ही नहीं है कि उनकी सरकार के संरक्षण में हिंसा और दंगे हो रहे हैं?’

यह भी पढ़े: अगर हम निकम्मे थे, काम नहीं कर रहे थे तो कर देते ना सरकार भंग- गहलोत का मोदी-शाह पर निशाना

बीजेपी नेता सतीश पूनियां ने आगे कहा कि, ‘हाल ही में करौली हिंसा का पूरा प्रदेश और देश गवाह है कि कांग्रेस शासन में बहुसंख्यक हिंदुओं पर सुनियोजित साजिश के तहत हमला किया गया. राजस्थान में अंतिम सांसें गिन रही कांग्रेस को बचाने और लचर शासन के कारण उत्पन्न जनाक्रोश ने अशोक गहलोत की नींद हराम कर दी है. झूठी सहानुभूति बटोरने की कोशिश वाले इन बयानों से गहलोत को कुछ हासिल नहीं होगा, प्रदेश की जनता आपकी और कांग्रेस की हक़ीक़त को जान चुके हैं.’

वहीं 2020 में हुई सियासी बाड़ेबंदी का जिक्र करते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘कांग्रेस की सरकार व उनके विधायक 42 दिन बाड़े में इसलिए बंद रहे कि आपका आलाकमान मौसमी है वो शीत निष्क्रियता का आदि है. आपकी पार्टी में नई पीढ़ी आपके समक्ष चुनौती बनकर खड़ी है और आप सच को स्वीकार नहीं करना चाह रहे और ना ही नए नेतृत्व को उभरने देना चाह रहे. जिसकी सबसे बड़ी वजह कांग्रेस का परिवारवाद है. कांग्रेस की सरकार अपनी कमजोरी से गिर रही थी और आरोप आप हम पर लगा रहे हैं. भाजपा के केंद्रीय नेताओं पर सरकार गिराने के झूठे आरोप लगाना गहलोत की नैतिक पराजय है, आप से नहीं हो पा रहा है तो बेहतर होगा कि आप कुर्सी छोड़ दें.’

यह भी पढ़े: हिंदुत्व की बात करते हो और ध्रुवीकरण करके जितवाते हो चुनाव- भागवत के बयान पर गहलोत का पलटवार

सतीश पूनियां ने आगे कहा कि, ‘देश में जाति, पंथ, मज़हब और वोट बैंक की राजनीति की जनक कांग्रेस है, तुष्टिकरण की राजनीति शुरूआत से ही कांग्रेस ही करती है और करौली हिंसा की घटना भी कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का ही नतीजा है. अशोक गहलोत बताएं कि भारत का विभाजन, कश्मीर, सिख नरसंहार इन सबका दोषी क्या कांग्रेस नहीं है? अपनी सरकार की नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री बार-बार केंद्र सरकार पर झूठे आरोप लगाते हैं, मुख्यमंत्री यह क्यों नहीं कहते कि प्रदेश की कानून व्यवस्था उनसे नहीं संभल रही. मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के बारे में गरिमाहीन व अमर्यादित बयान देने के बजाए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य की कानून व्यवस्था मजबूत हो, कहीं भी दंगे और हिंसा ना भड़के, हिंदुओं सहित समस्त जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित हो और जो करौली में हिंसा हुई है, उसके दोषियों को सख्त सजा मिले और पीड़ितों को न्याय व आर्थिक मुआवजा मिले.’

यह भी पढ़े: परिवारवाद को लेकर पीएम मोदी का भाषण शिवराज के मंत्री को नहीं आया पसंद, बताई ये नई परिभाषा

इसके साथ ही सतीश पूनियां ने सीएम गहलोत की महत्वाकांक्षी परियोजना चिरंजीवी का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘अशोक गहलोत जिस चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का बडा गुणगान करते हैं, उसके हालात यह हैं कि आमजन को दवाइयां बाहर से खरीदकर लानी पड़ रही हैं, यह बात लोगों ने स्वयं मुख्यमंत्री से सवाईमानसिंह अस्पताल में कही कि सभी दवाइयां बाहर से लानी पड़ रही हैं.’

आपको याद दिला दें कि गुरूवार को जयपुर के SMS अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत के सामने अस्पताल में भर्ती मरीज़ों के परिजनों ने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा चिट्ठा खोलकर रख दिया. परिजनों ने प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में दवा, जांच और अन्य सुविधाओं के नाम पर चल रही अव्यवस्थाओं से सीएम गहलोत को अवगत कराया. किसी ने बताया कि अस्पताल में दवाएं उपलब्ध नहीं हैं, तो किसी ने सरकारी अस्पताल के ‘बाहरी कनेक्शन‘ का भी ज़िक्र कर दिया.

Leave a Reply