राजस्थान की भजनलाल सरकार में वन मंत्री संजय शर्मा की सादगी बनी चर्चा का विषय, मंत्री शर्मा सुरक्षाकर्मी व सरकारी गाड़ी लौटाई, मंत्री संजय शर्मा ने 17 जनवरी को पदभार संभाला था मंत्री पद का पदभार, इसके बाद संजय शर्मा को मिली थी मोटर गैराज से सरकारी गाड़ी व सुरक्षाकर्मी, जिसे संजय शर्मा ने लौटाया सरकार को, सरकारी गाड़ी व सुरक्षाकर्मी लौटाने को लेकर संजय शर्मा ने कहा- हमें जनता ने चुनकर भेजा है विधानसभा में, हमें काहे का डर?, मुझे किसी तरह का नहीं है कोई डर, 2018 में पहली बार विधायक बनने पर भी संजय शर्मा ने नहीं लिया था सुरक्षाकर्मी