कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर दिया बड़ा बयान, लोकसभा चुनाव को लेकर कल दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की हुई थी बैठक, वहीं बैठक के बाद सचिन पायलट ने मीडिया में दिया बयान, जब पायलट से पूछा गया सवाल कि राजस्थान में कांग्रेस किसे बनाएगी राज्यसभा का उम्मीदवार?, इस पर पायलट ने कहा- राज्यसभा के लिए किसका नाम कांग्रेस करेगी तय अभी कुछ नहीं हुआ फाइनल, पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा, यह एआईसीसी के अध्यक्ष और हमारा शीर्ष नेतृत्व करता है तय, जिसको भी पार्टी बनाएगी अपना उम्मीदवार उसको वहां से जीत दिलाकर हम भेजेंगे, वहीं इसके साथ ही आगे पायलट ने पार्टी में युवाओं को लेकर कहा- पार्टी नौजवानों लोगों को देती है मौका, जनता उस निर्णय का करती है स्वागत, विधानसभा चुनावों में जहां नया प्रयोग कर नौजवानों को दिया था मौका, वहां पर जनता ने अधिकांश जगहों पर हमारे निर्णय को किया स्वीकार, नौजवान लोगों को जिताकर विधानसभा भेजा है, पायलट ने आगे कहा- मैंने सुझाव दिया है कि नए लोगों और साफ छवि के लोगों को दिया जाए मौका, यही बात राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी चाहते हैं, नई पीढ़ी से ऐसे लोगों को मिल सकता है मौका जो जागरूक और समर्पित कार्यकर्ता हों और इसके साथ ही जमीन पर करते हों काम, ऐसा कर के पार्टी दे सकती है बड़ा संदेश