breaking news
breaking news

राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के अंतिम 9 माह के फैसलों की जांच के लिए भजनलाल सरकार की ओर से गठित चार सदस्यीय मंत्रिमंडलीय समिति ने काम कर दिया है शुरू, कमेटी ने पिछली कांग्रेस सरकार के कैबिनेट के फैसलों की जांच करना किया शुरू, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 1 अप्रेल से 14 दिसम्बर तक कैबिनेट की मीटिंग में किए थे करीब 200 फैसले, कमेटी इन फैसलों की करेगी समीक्षा, कमेटी के संयोजक व कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सभी विभागों के सचिवों और कैबिनेट सचिवालय को कहा है कैबिनेट के फैसलों से जुड़ी जानकारी देने को, कमेटी करीब डेढ माह में कैबिनेट के फैसलों की समीक्षा कर रिपोर्ट सौपेंगी सरकार को, इसके साथ ही यह कमेटी पिछले पांच सालों में नॉन बीएसआर के माध्यम से हुए कार्यों की भी करेगी समीक्षा, इस कमेटी के संयोजक है चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, वहीं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और राज्य मंत्री मंजू बाघमार हैं इस कमेटी के सदस्य

Leave a Reply