पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे सिद्धू, अपना इस्तीफा लिया वापस, लेकिन नहीं बदले ‘गुरु’ के तेवर: पंजाब की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से वापस लिया अपना इस्तीफा, प्रेसवार्ता के दौरान सिद्धू ने किया एलान- ‘मैंने अपना इस्तीफा ले लिया है वापस, सवाल पंजाब के विकास और अंतरात्मा का था, साथ ही पार्टी की साख और इज्जत का भी था सवाल, नैतिकता के बिना अपनी आवाज को नहीं कर सकते बुलंद, जब तक साधन नहीं तब तक लक्ष्य नहीं’, इस्तीफा वापस लेने के बाद भी नहीं बदले सिद्धू के तेवर कहा- ‘नया एडवोकेट जनरल बनाने पर ही जाऊंगा मैं दफ्तर, तब नहीं संभालूंगा पदभार, पंजाब में आज भी प्रमुख है बेअदबी और ड्रग्स का मुद्दा, दो मुद्दों की वजस से ही 2017 में गिर गई थी सरकार’

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे सिद्धू
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे सिद्धू
Google search engine