Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीश्रीकांत शिंदे की जीवनी | Shrikant Shinde Biography in Hindi

श्रीकांत शिंदे की जीवनी | Shrikant Shinde Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

Shrikant Shinde Latest News – महाराष्ट्र की राजनीति चुनाव परिणाम आने के बाद से ही गर्मायी हुई हैं. कारण यह है कि इस बार राज्य में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिली है. चुनाव पूर्व ही राज्य की बड़ी पार्टियां दो खेमें अर्थात दो गठबंधनों में बंध गए थे. राज्य में दो गठबंधनों, भाजपा के नेतृत्व वाले महायुती गठबंधन और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी गुट (MVA) के बीच मुकाबला था. अब हुआ यह कि चुनाव परिणाम भाजपा के नेतृत्व वाले महायुती गठबंधन के पक्ष में आया और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी गुट (MVA) की बुरी तरह से हार हुई है. हार भी ऐसी कि नियम के अनुसार से राज्य के विधानसभा में कोई विपक्ष का नेता तक नहीं बन सकता है. पर यहाँ दूसरी बात यह हुई कि महायुती गठबंधन में भी भाजपा के अलावे दो पार्टियां और है. एनसीपी अजित पवार गुट और शिव सेना शिंदे गुट. अब भाजपा चूँकि 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधान सभा में अकेले 132 सीट लाकर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है तो अब मुख्यमंत्री बनने की बारी भाजपा से  है. लेकिन अब मामला यह अटक गया कि एकनाथ शिंदे चूँकि पहले मुख्यमंत्री पद ले चुके है तो अब वह उससे कम पर इसी शर्त पर तैयार है कि उन्हें गृह विभाग दिया जाएँ, जिसके लिए भाजपा राजी नहीं है. दूसरी ओर एकनाथ शिंदे अब अपने बेटे श्रीकांत शिंदे को उपमुख्यमंत्री का पद दिलाने के लिए भाजपा पर दबाव बना रहे है. संभव है, भाजपा इसके लिए राजी भी हो जाएँ. तो ऐसे में लोगो को श्रीकांत शिंदे के जीवन परिचय जानने की उत्सुकता होगी.  इस लेख में हम आपको लोकसभा सांसद श्री श्रीकांत शिंदे की जीवनी (Shrikant Shinde Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

श्रीकांत शिंदे की जीवनी (Shrikant Shinde Biography in Hindi)

पूरा नाम श्रीकांत शिंदे
उम्र 37 साल
जन्म तारीख 4 फरवरी 1987
जन्म स्थान महाराष्ट्र, मुंबई
शिक्षा एम.बी.बी.एस., एम.एस. (हड्डी रोग)
कॉलेज डी.वाई. पाटिल मेडिकल कॉलेज, नवी मुंबई
वर्तमान पद कल्याण, महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल शिवसेना
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम एकनाथ शिंदे
माता का नाम लता
पत्नी का नाम वृषाली
बच्चे एक बेटा
बेटें का नाम रुद्रांश शिंदे
बेटी का नाम
स्थाई पता शुभदीप बंगला, लैंडमार्क सोसायटी लुइसवाडी सर्विस रोड ठाणे महाराष्ट्र
वर्तमान पता 31 मीना बाग, मौलाना आज़ाद रोड नई दिल्ली
फोन नंबर (011) 23061719
ईमेल officeofdrshrikantshinde[dot]delhi[at]gmail[dot]com

श्रीकांत शिंदे का जन्म और परिवार (Shrikant Shinde Birth & Family)

श्रीकांत शिंदे का जन्म 4 फरवरी, 1987 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ. श्रीकांत शिंदे का पिता नाम एकनाथ शिंदे और माँ का नाम लता हैं. श्री कांत शिंदे का विवाह वृषाली  के साथ हुआ. श्री शिंदे का एक पुत्र हैं. पुत्र का नाम रुद्रांश शिंदे हैं. श्रीकांत शिंदे हिन्दू है. श्रीकांत शिंदे पर कोई आपराधिक मामले दर्ज नहीं है.

श्रीकांत शिंदे की शिक्षा (Shrikant Shinde Education)

श्रीकांत शिंदे की शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर है और उन्होंने डॉक्टर की पढाई की है. श्रीकांत शिंदे ने डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज, नवी मुंबई से एमएस की पढ़ाई की है. डॉ श्रीकांत शिंदे पेशे से ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं.

श्रीकांत शिंदे का शुरूआती जीवन (Shrikant Shinde Early Life)

श्रीकांत शिंदे पेशे से डॉ है और शुरूआती दिनों में इन्होने चिकित्सा के क्षेत्र में ही काम भी किया था. श्रीकांत शिंदे एक एमबीबीएस के बाद एमएस ऑर्थोपेडिक्स है. लेकिन आगे चलकर उन्होंने राजनीति में जाने का मन बनाया.

श्रीकांत शिंदे का राजनीतिक करियर (Shrikant Shinde Political Career)

श्रीकांत शिंदे सबसे पहले वर्ष 2014 में चुनावी मैदान में उतरे थे. वह तब महाराष्ट्र के कल्याण लोकसभा क्षेत्र से शिव सेना के टिकट पर खड़े हुए थे और भाग्य से उन्हें अपने पहले लोकसभा चुनाव में सफलता हाथ लगी. हालाकिं उस समय राज्य में संयुक्त शिव सेना का भाजपा से गठबंधन था. जिसका सीधा लाभ श्रीकांत शिंदे जैसे युवा नेता को मिला और वह जीत गए.

श्रीकांत शिंदे उस समय  सबसे कम आयु के मराठा सांसद बनने का गौरव अपने नाम किया. उसके बाद जब 2019 का लोक सभा चुनाव हुआ तब भी श्रीकांत शिंदे कल्याण से ही किस्मत आजमाया और इस बार वह फिर से जीत गए. बाद में जब 2024 का लोकसभा चुनाव हुआ तब शिव सेना में टूट के बावजूद श्रीकांत शिंदे कल्याण से जीत दर्ज करने में सफल रहे. इस तरह श्रीकांत शिंदे कल्याण लोकसभा क्षेत्र से 2014 से लगातार तीन बार जीत दर्ज कर चुके है. वर्तमान में वह कल्याण से सांसद है.

श्रीकांत शिंदे का क्या कहना है?

श्रीकांत शिंदे ने मीडिया में उनके उपमुख्यमंत्री बनने की खबर का खंडन किया है. उन्होंने इसे केवल अफवाह कहा है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पद पाने की लालसा रहती तो वह केंद्र में मंत्री पद ले सकते थे पर उन्होंने ऐसा नहीं किया और राज्य की राजनीति में बने रहे. उन्होंने कहा कि वह संघठन को मजबूत करने में अपना ध्यान केंद्रित करेंगे न कि किसी पद पाने वाले रेस में वह शामिल होंगे.

श्रीकांत शिंदे की संपत्ति (Shrikant Shinde Net Worth)

लोकसभा चुनाव के समय दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास कुल 14.9 करोड़ की कुल संपत्ति है. इसके साथ ही उनपर 6.6 करोड़ का कर्ज भी है. उनकी वार्षिक आय 1.9 करोड़ रूपये है.

इस लेख में हमने आपको लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे की जीवनी (Shrikant Shinde Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img