लाखों अभ्यर्थियों को झटका, 20 जून को नहीं होगी REET परीक्षा, कोविड-19 के चलते एक बार फिर हुई स्थगित: कोरोना की दूसरी लहर की तबाही ने अब राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 भी स्थगित कराई, आरबीएसई ने कर दी REET 2021 को स्थगित करने की आधिकारिक घोषणा, बोर्ड ने कोविड-19 महामारी के चलते 20 जून को प्रस्तावित रीट परीक्षा कर दी है स्थगित, नई तिथि की घोषणा की जाएगी जल्द, पिछले कई दिनों से कोविड-19 की भयावह स्थिति को देखते हुए 20 जून को आयोजित होने वाली इस परीक्षा को माना जा रहा था स्थगित ही, RBSE ने नहीं किए थे परीक्षा के एडमिट कार्ड भी, सरकार भी पिछले कई दिनों से नई परीक्षा तिथि पर कर रही थी मंथन, लेकिन अब सरकार को टालने का करना पड़ा आधिकारिक ऐलान, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर इस संबंध में जारी किया नोटिस, RBSE ने कहा- ‘रीट 2021 परीक्षा पूर्व में 25 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाने वाली थी, जिसे ईडब्ल्यूएस श्रेणी के वंचित रहे अभ्यर्थियों को अवसर देने के लिए बदल कर अगली तिथि 20 जून 2021 की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई थी, क्योंकि अब 20 जून 2021 की परीक्षा भी कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत स्थगित की जा चुकी है, राज्य सरकार द्वारा नवीन तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी, तदनानुसार रीट 2021 परीक्षा का किया जा सकेगा आवेदन’

reet exam
reet exam
Google search engine