शिवराज की मंत्री ने कोरोना से लड़ने का बताया टोटका- ‘टंट्या मामा की ताबीज है कोरोना का तोड़’: मध्यप्रदेश की सियासत में 2023 के चुनाव से पहले आदिवासी वोट बैंक को लेकर सियासत तेज, वोट बैंक को लुभाने के लिए सीएम शिवराज के मंत्री दे रहे अजीबो-गरीब बयान, इंदौर में जब कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर सावधानी बरतने पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से पूछा गया सवाल, तब ठाकुर ने दिया बेतुका बयान- ‘कोरोना वायरस का तोड़ है टंट्या मामा की ताबीज, मामा की ताबीज लोगों को रखती है स्वस्थ’, 4 दिसंबर को टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर महू के पातालपानी में शिवराज सरकार करने वाली है एक बड़ा आयोजन, मंत्री के बयान के बाद एक बार फिर ठिठुरते इंदौर सहित मध्यप्रदेश में गरमा गई सियासत

शिवराज की मंत्री ने कोरोना से लड़ने का बताया टोटका
शिवराज की मंत्री ने कोरोना से लड़ने का बताया टोटका

Leave a Reply