द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी शिवसेना, उद्धव ठाकरे का बड़ा एलान, कहा- इतने छोटे मन का नहीं हूं मैं: महाराष्ट्र की सियासत से जुडी बड़ी खबर, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए किया बड़ा एलान, ठाकरे ने NDA की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दें का किया एलान, उद्धव ठाकरे ने कहा- ‘राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देगी शिवसेना, सांसदों ने मुर्मू का समर्थन करने का किया अनुरोध, हालांकि उन्होंने मुझ पर नहीं डाला किसी तरह का कोई दबाव, वो भाजपा से हैं सिर्फ इसलिए मैं उनका विरोध नहीं करूंगा, हम खुश हैं कि एक महिला आदिवासी बनेगी देश की राष्ट्रपति, मेरा मन नहीं है छोटा, इससे पहले भी हम प्रणब मुखर्जी का कर चुके हैं समर्थन,’ वहीं सोमवार को हुई शिवसेना सांसदों की बैठक में अधिकांश सांसदों ने शिवसेना प्रमुख से मुर्मू को समर्थन देने की कही थी बात, वहीं शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का मतलब नहीं है बीजेपी को सपोर्ट करना