शिवसेना बीजेपी के साथ मिलकर बनाए महाराष्ट्र में सरकार या राकांपा हो जाए एनडीए में शामिल- अठावले: हाल ही में हुई फडणवीस-राउत की मुलाकात के बाद राजनीतिक कयासों का दौर हुआ तेज, अब मोदी सरकार में मंत्री रामदास अठावले ने दी शिवसेना को सलाह, महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की सलाह, अठावले ने सुझाया सरकार चलाने का फॉर्मूला भी, कहा- अगले एक साल तक मुख्यमंत्री रहें उद्धव ठाकरे फिर फडणवीस बन जाएं मुख्यमंत्री, और अगर शिवसेना का भाजपा के साथ गठबंधन नहीं होता है तो राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में हो जाना चाहिए शामिल’, अठावले के बयान के बाद एक बार फिर अटकलों का बाजार हुआ गर्म