शशि थरूर का पीएम मोदी पर तंज, ‘दाढ़ी बढ़ाने में इस्तेमाल होने वाला ‘Pogonotrophy’ शब्द सीखा’: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अक्सर अपनी अंग्रेजी को लेकर चर्चा में रहने वाले शशि थरूर का पीएम मोदी पर तंज, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ शब्द ‘Pogonotrophy’,  अंग्रेजी के इस शब्द का मतलब होता दाढ़ी बढ़ाना, शशि थरुर ने इस शब्द का मतलब बताते हुए इसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी दाढ़ी को लेकर किया, शशि थरूर से एक यूज़र ने कहा था कि मैं एक नया शब्द सीखने का कर रही हूं इंतज़ार, थरूर ने जवाब दिया- ‘मेरे अर्थशास्त्री दोस्त रतिन रॉय ने मुझे नया शब्द ‘Pogonotrophy’ है सिखाया, जिसका मतलब होता है दाढ़ी बढ़ाना’  थरूर ने आगे कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महामारी के दौरान बढ़ाते रहे दाढ़ी’,  थरूर पहले भी पीएम की दाढ़ी की तुलना देश की गिरती जीडीपी से हैं कर चुके

शशि थरूर का पीएम मोदी पर तंज, ‘दाढ़ी बढ़ाने में इस्तेमाल होने वाला 'Pogonotrophy' शब्द सीखा’ (File Photo)
शशि थरूर का पीएम मोदी पर तंज, ‘दाढ़ी बढ़ाने में इस्तेमाल होने वाला 'Pogonotrophy' शब्द सीखा’ (File Photo)

Leave a Reply