‘पूनिया भगाओ, भाजपा बचाओ, वसुंधरा राजे-कमल निशान, मांग रहा है राजस्थान’ विज्ञापन से हड़कंप: प्रदेश भाजपा में ये क्या हो रहा है? गुटबाजी है कि थमने का नहीं ले रही है नाम! अब अजमेर के एक दैनिक अखबार में छपा सियासी विज्ञापन बना चर्चा का विषय, अजमेर होते हुए जयपुर और दिल्ली के सियासी गलियारों में जोरदार हल्ला, विज्ञापन में है छ्पा ‘पूनिया भगाओ, भाजपा बचाओ, जय-जय राजस्थान, वसुंधरा राजे कमल निशान, मांग रहा है राजस्थान’, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अजमेर दौरे के स्वागत में छपवाया गया है ये विज्ञापन, वसुंधरा राजे की फोटो के सामने छपी है पूर्व सीसीबी अध्यक्ष गणेश चौधरी की फोटो, पोस्टर में पीएम मोदी, अमित शाह और भागीरथ चौधरी की भी है फोटो, इससे पहले भी जोधपुर, कोटा और अलवर में हो चुका है पोस्टर विवाद, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे से पहले नया विवाद गर्मा देगा प्रदेश भाजपा की राजनीति

'पूनिया भगाओ, भाजपा बचाओ, वसुंधरा राजे कमल निशान मांग रहा है राजस्थान'
'पूनिया भगाओ, भाजपा बचाओ, वसुंधरा राजे कमल निशान मांग रहा है राजस्थान'

Leave a Reply