MSP पर कानून बनाना संभव नहीं- पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले हरियाणा के सीएम खट्टर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, खट्टर ने मुलाकात के बाद दिया बड़ा बयान- ‘मिनिमम सपोर्ट प्राइज (एमएसपी) की गारंटी देने वाला कानून बनाना नहीं है संभव, क्योंकि यदि किसानों के उत्पाद को कोई दूसरा नहीं खरीदता है तो सरकार पर ऐसा करने का बनेगा दबाव’, तीनों कृषि कानूनी की वापसी के बाद किसान संगठन अब एमएसपी कानून के लिए सरकार पर बना रहे है दबाव’, किसानों की ओर से एमएसपी कानून की मांग को लेकर जब खट्टर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ‘अब तक इस पर नहीं हुई है कोई चर्चा, कृषि अर्थशास्त्रियों के भी अलग-अलग हैं विचार, इस पर कानून बनाना नहीं लगता है संभव, एमएसपी पर कानून नहीं है संभव’