पदभार ग्रहण करने के सवाल पर भड़के गुढ़ा- ‘जब मन करेगा तब करूंगा’, अंदरखाने है नाराजगी- सूत्र: भिवाड़ी दौरे के दौरान भड़के नए मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा, मीडिया ने गुढ़ा से पदभार ग्रहण करने को लेकर किया था सवाल, बोले- गुढ़ा- ‘जब मन करेगा तब ग्रहण करूंगा पदभार, ऐसा कोई नियम है क्या की 5 दिन में पदभार ग्रहण करूं या 15 दिन में करुं, जब मन करेगा चला जाऊंगा, मुझे कोई मुहूर्त की नहीं है आवश्यकता’ गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल पुनर्गठन में बसपा से आए विधायकों में से केवल राजेंद्र गुढ़ा को बनाया गया है राज्यमंत्री, गुढ़ा ने अब तक अपना कार्यभार नहीं किया है ग्रहण, वो अकेले नए मंत्री है जिन्होंने पदभार नहीं किया है ग्रहण, सियासी गलियारों में है इस बात की चर्चा, बसपा से कांग्रेस में आए अन्य विधायक बताए जा रहे हैं नाराज, उन 5 विधायकों को जब तक नहीं किया जाता है एडजस्ट तब तक शायद गुढ़ा ना करें पदभार ग्रहण, मंत्री बनाए जाने के बाद से अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं गुढा, ‘बिना किसी प्रयास के मंत्री बनने और कैटरीना कैफ के गालों की तरह सड़क’ वाले बयान बने हुए हैं चर्चा में, सीएम गहलोत कैटरिना वाले बयान पर तो जता चुके हैं नाराजगी, अलवर के भिवाड़ी में तिजारा विधायक संदीप यादव की भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे गुढ़ा