राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए आज शुरू की गई प्रतियोगिता पर उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने कसा करारा तंज, उपनेता प्रतिपक्ष पूनियां ने सीएम गहलोत के ट्वीट खत्म हुआ इंतजार, करें स्कीमों का प्रसार, पाएं आकर्षक पुरस्कार पर रिट्वीट कर कहा- माननीय मुख्यमंत्री गहलोत जी की मार्केटिंग में अब इतना ही बचा है कि कूपन स्क्रैच करो, ईनाम पाओ, अशोक जी, प्रथम पुरस्कार तो आप कर चुके हैं प्राप्त, दुष्कर्म में नंबर वन, भ्रष्टाचार में नंबर वन, अपराधों में नंबर वन, बेरोज़गारी में नंबर वन, सड़कों के खड्डों में नंबर वन, सड़क दुर्घटना में नंबर वन, पिछड़ेपन में नंबर वन, और कितने पुरस्कार है बाक़ी ?