सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम गहलोत व डोटासरा के बयानों पर सतीश पूनियां ने किया पलटवार: कहा- राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कुशासन के काले 2 वर्ष पूरे होने पर अशोक गहलोत जी का पुराना टेप रिकॉर्डर सुना, शायद भूल गए वो वही पाप गिना रहे हैं जो 50 साल तक देश में कांग्रेस ने किये, लोकतंत्र पर खतरा, संस्थाओं का दुरुपयोग आदि, लगता है उनको सरकार गिरने का भय अभी भी सता रहा है, वहीं आज गोविंद सिंह डोटासरा जी का राज्य की कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर प्रवचन सुना, उनको कांग्रेस से ज्यादा भाजपा की चिंता सता रही है और अब गिरे तब गिरे कर रहे हैं बार बार, घर संभालो मुखिया जी, खरपतवार ढूंढो सरकार में कौन है,हमारी चिंता मत करो थोड़ी जनता की भी कर लो
RELATED ARTICLES