10 दिन से जेल में बंद सलूम्बर MLA को मिली जमानत, फर्जी मार्कशीट प्रकरण हाईकोर्ट ने दी राहत: फर्जी मार्कशीट के मामले में पत्नी के बतौर अभिभावक साइन करने के मामले में गिरफ्तार विधायक अमृतलाल मीणा को हाईकोर्ट से मिली जमानत, सराड़ा और सलूम्बर एडीजे कोर्ट से जमानत याचिका के रद्द होने के बाद अब विधायक अमृतलाल मीणा को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट से जमानत के आदेश सलूम्बर जेल पहुंचने पर होगी रिहाई, सलूम्बर जेल में आदेश मिलने के बाद कल सुबह तक हो सकती है मीणा की रिहाई, सलूम्बर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा ने 12 जुलाई को सराड़ा कोर्ट में किया था सरेंडर, मीणा की सराड़ा कोर्ट ने जमानत देने से किया था इनकार, जमानत खारिज होने के बाद से विधायक मीणा सलूम्बर जेल में हैं बंद, 6 साल पहले 2015 में विधायक अमृतलाल मीणा ने अपनी पत्नी शांता देवी को लड़ाया था सरपंच का चुनाव, इस चुनाव में शांता देवी ने निकट प्रतिद्वंद्वी सुगना देवी को दी थी शिकस्त चुनाव परिणाम के बाद सेमारी सरपंच बनने वाली शांता देवी के खिलाफ फर्जी मार्कशीट पर चुनाव लड़ने का लगा आरोप, हारने वाली सुगना देवी की ओर से दर्ज शिकायत के बाद सीबी-सीआईडी ने की जांच और इसमें अमृतलाल की पत्नी शांतादेवी की मार्कशीट पाई गई नकली
RELATED ARTICLES