शिविर से पहले उदयपुर में हटाए पायलट के पोस्टर, युवा कार्यकर्ताओं में रोष, डोटासरा-कलेक्टर ने किया इनकार: कल से शुरू हो रहे कांग्रेस के तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर से पहले उदयपुर में गरमाई सियायत, सचिन पायलट के स्वागत में पायलट समर्थक कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के आसपास और शहर में कई स्थानों पर लगाए थे पोस्टर्स, लेकिन शहर के अलग-अलग इलाकों से बुधवार रात और गुरुवार अलसुबह हटवा दिए गए पायलट के होर्डिंग्स और पोस्टर, पायलट समर्थकों का दावा प्रशासन ने हटवाए ने पायलट के पोस्टर्स, जबकि उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि प्रशासन का पोस्टर लगाने-हटाने में नहीं है कोई रोल, जो भी है पार्टी स्तर पर ही लिए जा रहे हैं निर्णय, वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- ‘शिविर से संबंधित सभी काम देख रही है AICC, इस संबंध में मेरी जानकारी में नहीं है ऐसा कुछ, न ही मैंने इस बारे में किसी भी तरह के दिए हैं निर्देश,’ वहीं पायलट समर्थक युवा कार्यकर्ताओं ने कहा- ‘एक तरफ पार्टी युवाओं को आगे करने की करती है बात, वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं खड़े करती है कई सवाल,’ शिविर से पहले इस घटना ने कर दिया है सियासत को गर्म
RELATED ARTICLES