सीएम योगी का बड़ा फैसला, यूपी के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को अब रोजाना गाना होगा राष्ट्रगान: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 12 मई से यूपी के सभी मदरसों में होगा राष्ट्रगान, उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पांडे ने गत नौ मई को सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को जारी किया आदेश, अब से यूपी के मदरसों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को रोजाना गाना होगा राष्ट्रगान, जारी आदेश के अनुसार पिछली 24 मार्च को बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप नए शिक्षण सत्र से सभी मदरसों में प्रार्थना के समय राष्ट्रगान कर दिया गया है अनिवार्य, रमजान माह के दौरान मदरसों में 30 मार्च से 11 मई तक अवकाश घोषित था और 12 मई से नियमित कक्षाएं शुरू हुईं लिहाजा यह आदेश आज से हो गया है लागू, वहीं योगी सरकार के इस फैसले पर मुस्लिम समाज ने जताई आपत्ति, मौलानाओं के अनुसार जब मदरसों में 15 अगस्त और 26 जनवरी को गाया जाता है राष्ट्रगान तो उसे रोजाना अनिवार्य करने की क्या है जरूरत
RELATED ARTICLES