sachin pilot on gehlot
sachin pilot on gehlot

सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को जमकर घेरा, पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाते हुए गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- जब प्रदेश में कांग्रेस की रह गई थी 21 सीटे तब सोनिया गांधी ने मुझे बनाया था राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के करप्शन को हमने खूब उठाया, जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हमने जनता के बीच जाकर किए थे वादे, हम वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार की करवाएंगे निष्पक्ष जांच, दोषियों को सजा दिलवाएंगे, हमारी बातों पर जनता ने किया था विश्वास, तभी तो हम 21 सीटों से 100 सीटों पर पहुंचे, मैंने कई बार वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लिखी थी चिट्ठी, उन चिट्ठियों का आज तक नहीं मिला कोई जवाब, विधानसभा चुनाव में अब महज 7 महीने का बचा है समय, मैं चाहता हूं हम जनता के बीच जाएं उससे पहले भ्रष्टाचार की हो निष्पक्ष जांच, केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर हमारे ऊपर छापे मार रही है, वहीं राजस्थान में जहां अपनी सरकार है वहां अपन जांच एजेंसियों का ना तो सदउपयोग कर रहे हैं ना ही दुरुपयोग, मैं कभी भी प्रतिरोध की भावना के साथ काम करने पर सहमत नहीं, आज साढ़े चार साल हो गए सरकार को, हम चाहते हैं पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के भ्रष्टाचार के मामले पर प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए, मैं 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर बैठूंगा एक दिन के लिए धरने पर

Leave a Reply