सचिन पायलट को मिला खाचरियावास का साथ, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- भाजपा के खिलाफ ही तो आवाज उठाई है, मैं कह रहा हूं कि सचिन पायलट की आवाज के साथ मैं लड़ा हूं, सचिन पायलट है पार्टी के सीनियर लीडर, उनके लिए राहुल गांधी का बयान आया, मेरी एसेट है, जब वह पार्टी के अध्यक्ष थे मैं था जिला अध्यक्ष, भाजपा शासन में जो घोटाले हुए उनके जांच कराने का हुआ था डिसीजन, राहुल गांधी भी कह रहे हैं कि जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी बनाओ, जहां करप्शन के खिलाफ आवाज उठेगी, वहां मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास साथ खड़ा है, मैं सरकार में बैठा हूँ, मैं कैबिनेट में चर्चा करूंगा क्या सचिन पायलट अब बीजेपी के खिलाफ ही बोलना कर दें बंद, जब आवाज चलती रहती है तो डेमोक्रेसी होती है मजबूत, भाजपा के खिलाफ ही तो आवाज उठाई है, मैं कह रहा हूं कि सचिन पायलट की आवाज के साथ मैं लड़ा हूं, कुछ बातें मुख्यमंत्री से भी पूछ लो सारी बातों का मैं ही तो जवाब नहीं दूंगा, सच की आवाज भी नहीं चाहिए उसका सम्मान होना चाहिए, बता दें सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रस्टाचार के मामले पर जांच की मांग करते हुए अपनी ही सरकार पर बोला था तीखा हमला.