316440 sachinwawenew
316440 sachinwawenew

असम के चुनावी रण में आज उतरेंगे सचिन पायलट, कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में भरेंगे हुंकार: असम विधानसभा चुनाव को लेकर तेज हुईं सियासी गहमागहमी, विपक्ष को जवाब देने कांग्रेस ने तेज कर ली अपनी तैयारी, ऐसे में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और लोकप्रिय दिग्गज नेता सचिन पायलट की असम के रण में आज होगी एंट्री, पायलट असम में आज कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे चुनावी सभा और रोड शो, अभी सुबह 11: 25 बजे विशेष विमान से सचिन पायलट पहुंचेंगे असम के सिलचर सिटी, दोपहर 12 बजे कांग्रेस प्रत्याशी तमालकांति बनिक के समर्थन में चुनावी सभा को करेंगे संबिधत, इसके बाद दोपहर 1:30 बजे करीमगंज पहुंचेंगे सचिन पायलट, करीमगंज नॉर्थ के कांग्रेस प्रत्याशी कमलाख्या डे पुरकायस्थ के समर्थन में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, फिर दोपहर 2:10 बजे कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड-शो में शामिल होंगे सचिन पायलट

Leave a Reply