कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज रहे अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक के दौरे पर, इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे सहित अन्य मुद्दों पर राजस्थान की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- भजनलाल सरकार में तय नहीं हो पा रहा कौन क्या जिम्मेदारी संभालेगा ? भाजपा में बन चुके हैं सत्ता के कई केंद्र, मंत्री का इस्तीफा ना तो स्वीकार किया जा रहा और ना ही अस्वीकार, किसी को नहीं है मालूम, असमंजस की बनी हुई है स्थिति, इनको सुधारनी चाहिए अपनी कार्यशैली, जनता ने बहुमत देकर आपको राज करने का दिया है निर्देश, अभी सरकार को हुए हैं सिर्फ 6-7 महीने, लेकिन हर क्षेत्र में विकास के काम पड़े हैं ठप, जिन कामों को हमारी सरकार में आर्थिक स्वीकृति मिल गई थी वो काम ही नहीं हुए, आचार संहिता का बहाना लेकर कब तक काम रोक कर रखेंगे ?, कल पेश होने जा रहे प्रदेश सरकार के बजट को लेकर पायलट ने कहा- बहुत दिनों बाद ऐसा हो रहा है केंद्र सरकार का बजट आएगा बाद में और राज्य सरकार का बजट आ रहा पहले, जो अंतरिम बजट पेश किया था उसकी बहुत सारी बातें अभी तक नहीं हुई पूरी, देखते हैं कल क्या बजट लेकर आती है सरकार