राहुल गांधी ने रायबरेली के AIIMS में खेला लूडो गेम, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो, देखें पूरी खबर

rahul gandhi
rahul gandhi

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज है रायबरेली के दौरे पर, आज सुबह 10 बजे राहुल गांधी पहुंचे लखनऊ एयरपोर्ट, इसके बाद सड़क मार्ग से पहुंचे रायबरेली, वहीं रास्ते में स्थित हनुमान मंदिर में राहुल गांधी ने की पूजा-अर्चना, मंदिर में 15-20 मिनट तक रूककर की पूजा-अर्चना, कई मुलाकातों के बाद राहुल गांधी ने रायबरेली AIIMS का किया दौरा, रायबरेली AIIMS में राहुल गांधी ने भर्ती मरीजों का जाना हालचाल, इस दौरान राहुल गांधी की एक फोटो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, AIIMS में भर्ती छोटी बच्ची के साथ सांसद राहुल गांधी ने खेला लूडो गेम, उनके इस अंदाज के बारे में हर कोई कर रहा है चर्चा, वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उनकी छोटी बच्ची के साथ लूडो गेम खेलने की फोटो कर रहे हैं पोस्ट

gschfcmwgaak48h (1)
gschfcmwgaak48h (1)
Google search engine