कांग्रेस की नागपुर में आयोजित हुई ‘हैं तैयार हम’ महारैली को लेकर बोले सचिन पायलट

img 9267
img 9267

कांग्रेस ने आज से की लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत, नागपुर में आज आयोजित हुई ‘हैं तैयार हम’ महारैली, इस रैली में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व मौजूदा टोंक विधायक सचिन पायलट भी रहे मौजूद, इस रैली को लेकर सचिन पायलट ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- जन-जन को साथ लेकर, एक सशक्त भारत के निर्माण के लिए, हैं तैयार हम, कांग्रेस स्थापना दिवस के सुअवसर पर नागपुर में आयोजित हुई ‘हैं तैयार हम रैली’ में हुआ सम्मिलित, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं राहुल गांधी ने एकता, भाईचारे और एक समावेशी मजबूत लोकतंत्र का जो दिया है संदेश, उससे निश्चित रूप से एक नए जोश, उत्साह व ऊर्जा का हुआ है संचार, देश के समृद्ध व सुनहरे भविष्य के लिए इस रैली में जो लिया गया है संकल्प, उसे हम लेकर जाएंगे पूरे देश में, कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचाएंगे हर घर तक

Google search engine