ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बोले पायलट- जनता भाजपा सरकार की नीतियों से थी परेशान, जनता ने उनके खिलाफ किया वोट

sachin pilot
sachin pilot

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट हैं इंग्लैंड के दौरे पर, पायलट ने आज ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों व शिक्षकों के साथ किया संवाद, इस दौरान पायलट ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव पर की चर्चा, पायलट ने संवाद के दौरान कहा- जनता भाजपा सरकार की नीतियों से थी परेशान, लोगों ने भाजपा के खिलाफ दिया वोट, अग्नि वीर स्कीम से युवाओं में था आक्रोश, हमारे इंडिया गठबंधन ने देश के मुद्दों पर लड़ा चुनाव, हमने आर्थिक मुद्दों और आम आदमी के मुद्दों पर लडा चुनाव, जिस तरह के अहंकार में आकर भाजपा ने 400 सीट जीतने का दिया नारा, उसमें झलक रहा था उनका घमंड, पिछले 10 साल में सरकार ने एक तरफा फैसला करने की कोशिश की, बिना तैयारी के नोटबंदी की गई, जिसके नतीजे आए खराब, देशवासियों को हुई बहुत परेशानी, भारत की जनता वोट के मामले में है बहुत समझदार, भाजपा ने राम मंदिर के नाम पर वोट लेने का किया प्रयास, लेकिन भाजपा का उम्मीदवार अयोध्या में हार गया चुनाव, जहां बना राम मंदिर, आप समझ सकते हैं देश की जनता है कितनी समझदार

Leave a Reply