RSS को कौन लेता है गंभीरता से, बीते 10 वर्षों में मोहन भागवत ने भी साधे रखी चुप्पी- पवन खेड़ा

pawan khera
pawan khera

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य इंद्रेश कुमार के बयान पर कांग्रेस ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- आज की तारीख में संघ को कोई भी नहीं लेता गंभीरता से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेते, तो हम क्यों लें? अगर वो समय पर बोलते, तो हर कोई उन्हें लेता गंभीरता से, लेकिन उस समय वो चुप रहे और सत्ता का लेते रहे आनंद, बीते 10 वर्षों में मोहन भागवत ने भी कई अहम मुद्दों पर साधे रखी चुप्पी, लेकिन वह बोल रहे हैं अब, बता दे इन दिनों संघ के निशाने पर है भाजपा, बीते दिन संघ के वरिष्ठ सदस्य इंद्रेश कुमार ने बिना भाजपा का नाम लेते हुए कहा था अहंकार के चलते एक पार्टी रुक गई 241 पर, बीते दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी मणिपुर हिंसा मामले को लेकर केंद्र सरकार को दी थी नसीहत

Google search engine