राजस्थान कांग्रेस की सियासत में पिछले काफी वक्त से जमकर लड़ाए जा रहे हैं सियासी पेंच, पार्टी के अनुभवी और युवा दो दिग्गजों की एक दूसरे की सियासी डोर काटने और ‘मौके’ की पतंग लपकने की जारी है जोरआजमाइश, अब चुनावी साल है तो सियासी तौर दी जाएगी मांझे को धार भी दी, इन सबके साथ अब आया सबका पसंदीदा पतंगबाजी का त्यौहार मकर संक्रांति, लिहाजा ऐसे में सियासत से दूर असल पतंगबाजी भी हुई शुरू,ऐसे सियासत में लम्बे समय से जारी सियासी दांवपेंच के बीच सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी लड़ाए असली पेंच, मकर संक्रांति से पहले सचिन पायलट भी पतंगबाजी के उत्सव में लबरेज आए नजर, मौका था राजीव गांधी विशेष योग्यजन संस्थान एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी निःशक्तजन प्रकोष्ठ की ओर से रामनिवास बाग में आयोजित पतंगोत्सव का. जहां सचिन पायलट भी पहुंचे. पायलट ने भी पतंग की डोर थाम ली और लड़ाए दांव पेंच भी, जिसके बाद पायलट ने अपनी पतंग की डोर थमा दी एक योग्यजन को, पायलट को अपने बीच देख वहां मौजूद लोग भी आए उत्साहित नजर