मैं किसी के भरोसे नहीं, बहुत पछताएंगे जाने वाले- कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं पर फूटे गुलाम नबी आजाद

बीते दिन 17 नेताओं ने फिर से की कांग्रेस में घर वापसी, आजाद के साथ कांग्रेस छोड़ उनकी नई डेमोक्रेटिक पार्टी में हुए थे शामिल, बाद में कहा कि जल्दबाजी में लिया था ऐसा फैसला, बोले- आजाद चिंता नहीं, मतदाता मेरे साथ

gulam nabi azad
gulam nabi azad

Gulam Nabi Azad on Congress Leaders. पूर्व दिग्गज कांग्रेसी, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी नेताओं केउन्हें छोड़कर दुबारा कांग्रेस में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वाजिब सा गुस्सा जाहिर करते हुए आजाद ने कहा कि वह किसी के भरोसे नहीं हैं और उन्हें कोई चिंता नहीं है कि 10-12 नेता दिल्ली चले गए हैं. दरअसल, आजाद की पार्टी के 17 नेता बीते शुक्रवार को AICC के महासचिव केसी वेणुगोपाल की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे. इस घटना पर गुलाम नबी ने कहा कि जब तक मतदाता उनके साथ हैं, उन्हें किसी भी बात की चिंता नहीं है.

श्रीनगर में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान, पार्टी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर के लोगों की दुर्दशा देखने के बाद कांग्रेस छोड़कर यहां आए हैं. वह यहां पर किसी भी नेता के भरोसे नहीं हैं और न किसी नेता के अन्य पार्टी में जाने की उन्हें कोई चिंता है. उन्होंने कहा कि गुलाम ने कहा कि टिकट भले ही कोई और देता है लेकिन उसे जिताने वाले आप ही हैं और नेता बनाने वाले भी आप हैं. गुलाब नबी आजाद ने सभी कांग्रेस में गए नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है, उन्हें बहुत ही बुरे हालातों का सामना करना पड़ेगा.

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा, ‘मैं यहां गरीबी और बेरोजगारी से लड़ने के लिए आया हूं. यहां के लोग डर के साए में जी रहे हैं. राजनीतिक दल लोगों के हित की बात नहीं करते हैं. देश के हर कोने में जाकर लोगों की मदद की है. अपनी हिम्मत और प्रभाव से मैं लोगों की मदद करने को तैयार हूुं.’ जनता से अपील करते हुए आजाद ने कहा कि टिकट देने वाले और जिताने वाले एक साथ आ गए हैं. अब देखना है कि कितने लोगों को आप जीत दिलाते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘गुलाम’ से ‘आजाद’ होकर 17 नेताओं ने की कांग्रेस में घर वापसी, क्या सच में ये एक शुरुआत?

गुलाम नबी आजाद की यह टिप्पणी कई नेताओं के कांग्रेस में लौटने की खबरों के बीच आई है. गौरतलब है कि बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद और पूर्व PCC प्रमुख पीरजादा मोहम्मद सईद सहित 17 नेता कांग्रेस में वापिस शामिल हो गए. गौरतलब है कि गुलाब नबी ने कांग्रेस से 52 साल का सफर छोड़ नई पार्टी बनाई थी. इसमें कई कांग्रेस नेता भी शामिल हुए थे. इनमें से ताराचंद, पीरजादा मोहम्मद सईद, ठाकुर बलवान सिंह, मो.मुजफ्फर पर्रे, मोहिंदर भारद्वाज, भूषण डोगरा, विनोद शमा्र, नरिंदर शर्मा, नरेश शर्मा, अंबरीश मगोत्रा, सुभाष भगत, संतोष मन्हास, बद्रीनाथ शर्मा, वरूण मगोत्रा, अनुराधा शर्मा, विजय तारगोत्रा और चंद्र प्रभा शर्मा ने अब फिर से कांग्रेस में वापसी की है. इन सभी नेताओं का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आजाद की पार्टी में आने का फैसला जल्दबाजी में लिया था.

Leave a Reply