“तुम मुझे कब तक रोकोगे- सचिन पायलट” – राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच अब सचिन पायलट कैम्प ने जारी किया एक वीडियो, 1 मिनट 52 सैकेंड के इस वीडियो में पायलट के संघर्ष को कविता के माध्यम से किया गया है प्रदर्शित, वीडियो की लाइनें हैं इस प्रकार- “मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूं, शीशे से कब तक तोड़ोगे.. मिटने वाला मैं नाम नहीं, तुम मुझको कब तक रोकोगे…. तुम मुझको कब तक रोकोगे…. इस जग में जितने जुल्म नहीं, उतने सहने की ताकत है.. तानों के भी शोक में रहकर, सच कहने की आदत है…. मैं सागर से भी गहरा हूं, तुम कितने कंकड़ फेंकोगे…… चुन चुनकर आगे बढूंगा मैं, तुम मुझको कब तक रोकोगे…… तुम मुझको कब तक रोकोगे….. झुक झुक कर सीधा खड़ा हुआ, अब फिर झुकाने का शोक नहीं, अपने ही हाथों रचा स्वयं, तुमसे मिटने का ख़ौफ़ नहीं…. तुम हालातों की भट्टी में, जब जब भी मुझको झोंकोगे, तप तप कर सोना बनूंगा मैं, तुम मुझको कब तक रोकोगे…… तुम मुझको कब तक रोकोगे……” वीडियो देखने के लिए पॉलिटॉक्स के यूटयूब चैनल पर करें क्लिक या https://youtu.be/-oY2gDekoZ8 यहां करें क्लिक